Rajtantra Development Society
परिचय – इस समिति का उद्देश्य राजतंत्र के विकास के लिए ढांचागत व्यवस्था पर विचार करना एवं साधारण जनता मे राजतंत्र के प्रति जागरूकता पैदा करना । राजतंत्र मे वैसे लोगों को सदस्यता देना जो योग्य, सभ्य, जन सेवा के लिए इच्छुक है ।
Introduction - The purpose of this committee is to consider the structural arrangements for the development of Rajtantra and to create awareness about Rajtantra among the general public. To give membership in Rajtantra to such people who are qualified, civilized, willing for public service.
सदस्य बनने के लिए सामान्य पात्रता (General eligibility to become a member) –
A | राजतंत्र के सदस्य के बनने के इच्छुक (Aspiring to become a member of the Rajtantra) |
B | आयु सीमा 18 से 65 साल (Age Limit 18 to 65 Years) |
C | मानसिक रूप से स्वस्थ्य (Mentally sound or healthy) |
D | सामाजिक एवं पारिवारिक छवि बेहतर (Better social and family image) |
E |
सदस्य बनने के लिए विशेष अनिवार्य पात्रता (निम्न मे से कोई एक) –
1. | पार्टी जिला अध्यक्ष (सत्तासीन या सत्ता से बाहर) |
2. | पार्टी जिला अध्यक्ष समूह (सचिव, कोषाध्यक्ष आदि ) |
3. | पार्टी राज्य अध्यक्ष (सत्तासीन या सत्ता से बाहर) |
4. | पार्टी राज्य अध्यक्ष समूह (सचिव, कोषाध्यक्ष आदि ) |
5. | पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष (सत्तासीन या सत्ता से बाहर) |
6. | पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष समूह (सचिव, कोषाध्यक्ष आदि ) |
7. | ग्रामीण मुखिया |
8. | विधायक |
9. | सांसद |
10. | मंत्री |
11. | राज्यसभा सदस्य |
12. | सरकारी कर्मचारी (सामान्य या अधिकारी या उच्च अधिकारी) |
13. | गैरसरकारी कर्मचारी (अधिकारी एवं उच्च अधिकारी) |
Special Mandatory Eligibility to become a member (any one of the following) –
Party District President (in power or out of power) Party District President Group (Secretary, Treasurer etc.) Party State President (in power or out of power) Party State Chair Group (Secretary, Treasurer etc.) Party National President (in power or out of power) Party National President Group (Secretary, Treasurer etc.) village chief MLA Member of parliament Minister Rajya Sabha member Government Servant (Ordinary or Officer or Higher Officer) Non-Government Employees (Officers and Higher Officers)
वर्तमान समय के कार्य –
- सर्वप्रथम अपने आप को राजतंत्र विकास समिति का सदस्य बनाने के लिए आवेदन देना।
- सदस्यता ग्रहण करने के बाद राजतंत्र के कार्य योजना को समझना।
- अपने योग्यता के अनुरूप कार्यभार अपने ऊपर लेना।
- समय पर पूरा कर कार्य सुपुर्द करना।
- क्रमश: अगले कार्य के लिए विचार करना
सदस्यता ग्रहण के बाद का कार्य –
- राजतंत्र को सत्ता मे लाने के लिए दो विकल्पों पर विचार करना –
- पहला विकल्प – प्रत्यक्ष रूप से (जनमत संग्रह आदि के माध्यम से) ।
- दूसरा विकल्प – वर्तमान प्रजातन्त्र को राजतंत्र मे रूपांतरित करके (प्रजातन्त्र के राजनीतिक सदस्य को राजतंत्र मे कार्यकारी सदस्य के रूप मे पद देकर) ।
- राजनीतिक एवं सामान्य योग्य व्यक्ति को सदस्यता लेने के लिए योग्य एवं अनुभवी व्यक्ति का चुनाव करना ।
- राजनीतिक पार्टी के सदस्य को एक साथ लाना एवं उनमे आपसी मतभेद या किसी भी प्रकार का आपसी विवाद नहीं होने देना । सभी को एक जुट कर कार्य मे लगाना ।
- सदस्यों को सदस्यता ग्रहण करने के बाद होने वाले लाभ के बारे मे अवगत करना ।
- कार्यकारी सदस्यों के संख्या को कम से कम रखना ।
- सदस्यता प्रदान करने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लेना।
- सदस्यों को नियम का पालन करने हेतु जागरूक करते रहना।
- अपने से उच्च अधिकारी पद के सदस्यों के संपर्क मे हमेशा रहना एवं उनसे कार्य योजना के जानकारी प्राप्त कर उसे करते रहना ।
- सार्वजनिक रूप से किसी प्रकार की सफाई आदि देने से अपने आपको दूर रखना । (बिना आदेश के)
- आंतरिक रूप से संगठित रहना एवं ऊपर से सामान्य रहना।
Work after getting membership
To consider two options to bring the Rajtantra to power – First option – Directly (through referendum etc.). Second option – By converting the present democracy into Rajtantra (by giving post to political member of democracy as executive member in Rajtantra). Electing a qualified and experienced person to take membership of a political and general qualified person. Bringing the members of the political party together and not allowing mutual differences or any kind of dispute between them. Unite everyone and put them to work. To inform the members about the benefits after taking membership. Keeping the number of executive members to a minimum. Do not charge any kind of fee for providing membership. Keeping the members aware to follow the rules. Always be in contact with the members of higher authority than you and keep doing it after getting information about the work plan from them. Keep yourself away from giving any kind of Statement or clarification etc. in public.(without order) To be organized internally and to be normal on the externally.
राजतंत्रिक कार्यकारी सदस्य का प्रशासनिक संरंचना (Administrative Structure of the Rajtantra Executive Member)-
पहला स्तर – राजा (राजतंत्रिक सभा अध्यक्ष)
1st level - King (President of the Rajtantra)
दूसरा स्तर – प्रधानमंत्री एवं उपप्रधान मंत्री (राजतंत्रिक सभा सदस्य प्रमुख)
2nd level - Prime Minister and Deputy Prime Minister (Leading Members of the Rajtantrik Sabha)
तीसरा स्तर – केन्द्रीय मन्त्री (राजतंत्रिक सभा सदस्य)
3rd level - Union Minister (Member of the Rajtantrik Sabha)
चौथा स्तर – केन्द्रीय मुख्यमन्त्री (एक राज्य का मंत्री प्रमुख एवं राजतंत्रिक सभा सदस्य)
4rth level - Union Chief Minister (Minister Head of a State and Member of Rajtantric Sabha)
पंचम स्तर – राज्यमंत्री मंत्री (एक राज्य का कार्यवाहक)
5th level - Minister of state (In-charge of a state)
छठा स्तर – विधायक (कुछ जिलों का कार्यवाहक)
6th level - MLA (In-charge of some districts)
सातवाँ स्तर – जिला अध्यक्ष (एक जिला का कार्यवाहक)
7th level - District president (In-charge of a district)
आठवाँ स्तर – प्रखण्ड अध्यक्ष (कुछ पंचायतों का कार्यवाहक)
8th level - Block president (Head of some panchayats)
नवां स्तर – पंचायत अध्यक्ष (कुछ गाँव का कार्यवाहक)
9th level - Panchayat President (in-charge of some villages)
दसवां स्तर – ग्रामअध्यक्ष (एक गाँव का कार्यवाहक)
10th level - Gramadhyaksha (In-charge of a village)
सदस्य बनने के लाभ (राजतंत्र के सत्ता मे आने के पहले या बाद मेँ )
परिश्रम एवं परिणाम के हिसाब से किसी भी स्थायी सरकारी पद की प्राप्ति ।
राजतंत्र के सदस्य होने के साथ साथ प्रजातांत्रिक सरकार मेँ चुनाव आदि लड़ने का अधिकार ।
चुनाव जीतने या हारने के बाद भी राजतंत्र की सदस्यता अप्रभावी रूप से जारी रहेगा ।
सदस्यता के ग्रहण के बाद सदस्य सूची मेँ नाम प्रकाशित होने से सामाजिक सम्मान मेँ वृद्धि ।
सार्थक परिश्रम करने के अनेक अवसर एवं बेहतर परिणाम की प्राप्ति ।
Benefits of become a member (before or after the Rajtantra comes to power)-
Getting any permanent government post according to hard work and results. Along with being a member of the Rajtantra, the right to contest elections etc. in a democratic government. Membership of the Rajtantra would continue to be ineffective regardless of whether the election was won or lost. Increase in social respect due to the publication of the name in the member list after joining the membership. Many opportunities to do meaningful work and get better results.
सदस्यता के लिए ईमेल करें या ऑनलाइन आवेदन भेजें (Email or apply online for Membership) – rajtantrainfo@gmail.com
राजतंत्र एक लाभ अनेक –
- राजनीति मे आपसी विवाद समाप्त होगा एवं पार्टी पॉलिटिक्स के तहत प्रत्येक कार्य के विरोध की परंपरा का अंत होगा। जिससे भारत के विकास की गति मे तेजी आएगा।
- बार बार चुनाव मे होनेवाले खर्च, राजनीतिक अस्थिरता आदि से बचाव होगा, जिससे शासक अपना ध्यान भारत के विकास एवं सामाजिक समस्या आदि पर केन्द्रित कर सकेंगे जिससे विकास एक निश्चित रफ्तार से चलता रहेगा एवं सामाजिक समस्याओं का समाधान मिलता रहेगा।
- राजनीति मे होने होनेवाले हिंसा आदि से बचाव होगा जिससे भारत मे सामाजिक एवं राजनीतिक शांति बहाल होगा मंत्री नेता आदि सूरक्षित होकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे।
- आंदोलन, विरोध जुलूस, विरोध मे तोडफोड आगजनी, सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति आदि का नुकसान, किसी नेता आदि का पुतला जलाना, कालिख पोतना, जूता चप्पल का माला पहननाना, सामूहिक उपद्रव, मंत्री नेता आदि के काफिला पर आक्रमण, पुलिस सेना आदि पर आक्रमण आदि जो भी राजनीतिक विरोध के कारण होते है। उस पर नियंत्रण प्राप्त होना।
- शासन चलाने आदि के खर्च पर नियंत्रण होगा जिसका असर भारत के आर्थिक स्थिति पर सकारात्मक होगा ।
- प्रजा एवं राजा प्रत्यक्ष रूप से जुड़े होते है जिससे प्रजा मे संतोष होगा एवं उनकी सामाजिक समस्याओं का यथा शीघ्र निदान होगा ।
- प्रजा का राजदरबार मे प्रवेश का अनुमति होगा जिससे उन्हे अपने समस्या आदि के समाधान के लिए आंदोलन करने, जुलूस निकालने, सभा करने आदि की आवश्यकता नहीं होगी ।
Benefits by Rajtantra –
Mutual disputes in politics will end and the tradition of opposing every action under party politics will end. Due to which the pace of development of India will accelerate.
Frequent election expenses, political instability etc. will be avoided, so that the rulers will be able to focus their attention on India’s development and social problems etc.
Violence in politics etc. will be avoided, due to which social and political peace will be restored in India, minister leaders etc. will do their duty safely.Movement, protest procession, vandalism in protest, arson, damage to public and private property etc., burning of effigy of a leader etc.,
wearing to garland of slippers, mass nuisance, attack on the convoy of ministerial leaders, attack on police forces etc. Whatever happens due to political opposition etc. gain control over it.
There will be a control on the expenditure of running the government, which will have a positive effect on the economic condition of India.
The people and the king are directly related, due to which there will be satisfaction among the people and their social problems will be resolved as soon as possible.
People will be allowed to enter the court of the King so that they will not need to agitate, take out processions, hold meetings etc. to solve their problems etc.