दहेज प्रथा सुधार समिति

(Dowry System Reform Committee)

इस समिति का मूल उद्देश्य बिना मांग वाला दहेज प्रथा को चलन में लाना है, वर पक्ष वाले के तरफ से किसी भी प्रकार का धन अर्थात दहेज आदि का मांग करना वर्जित होगा, वधू पक्ष वाले इच्छा, कर्तव्य एवं परंपरा के अनुसार वर को धन अर्थात दहेज आदि का दान करेंगे। वर पक्ष वाले के तरफ से किसी भी तरह का धन आदि का मांग करना गैर कानूनी होगा। वधू पक्ष वाले के द्वारा वर पक्ष वाले को विवाह उत्सव आदि मे खर्च करने के लिए मजबूर करना या दवाव बनाना भी गैर कानूनी एवं अपराध होगा। आपसी सम्मति एवं सहूलियत के अनुसार विवाह उत्सव को सम्पन्न करना अपेक्षित होगा।

The basic objective of this committee is to bring the dowry system without demand, it will be forbidden to demand any kind of money i.e. dowry etc. from the side of the groom. According to the desire, duty and tradition of the bride's side, the bride's side will donate money i.e. dowry etc. It will be illegal to demand any kind of money etc. by the side of the groom.
Forcing to the groom's side to spend in the marriage ceremony etc. by the bride's side will also be illegal and a crime. According to mutual consent and convenience, the marriage ceremony will be expected to be completed.

यह एक स्व संचालित सामाजिक संस्था है अपने समझ एवं अपने उत्तरदायित्व पर विवाह के लिए वर वधू का चुनाव एवं विवाह कार्यक्रम सम्पन्न करें

It is a self-run social organization, on its own understanding and on its own responsibility, choose the bride and groom for marriage and complete the marriage program.

नियम -वर वधू का रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दिये गए ऑनलाइन फार्म को भरकर भेजे, या वर या वधू कर बायोडाटा जिसमे वर या वधू का नाम, पिता का नाम, जाति, गोत्र, राशि, उम्र, पूरा पता, शिक्षा, नौकरी पेशा व्यापार से आय, वर्तमान पता, स्थायी पता, भाषा, धर्म, अविवाहित, तलाकसूदा, विधुर, विधवा आदि, लंबाई, वजन, चेहरे का रंग आदि पिता का मोबाइल नंबर आदि लिखकर फोटो एवं आधार कार्ड के साथ ईमेल मे भेज दें। 2 से 3 दिन मे वर या वधू का नाम, पिता का नाम, पिता का संपर्क नंबर आदि लिस्ट मे प्रकाशित कर दिया जाएगा । नाम लिस्ट में प्रकाशित होने के बाद आपके पास वर या वधू के रिश्ते के लिए मोबाइल कॉल आने शुरू हो जाएंगे, बात शुरू करें एवं ठीक प्रकार से जांच पड़ताल करने के बाद ही रिश्ता तय करें , अन्यथा दूसरे रिश्ते की तलाश करें ।

Rules - For registration of bride and groom, fill up the online form given below, or send the bride or groom's bio-data in which the name of the bride or groom, father's name, caste, gotra, zodiac, age, full address, education, job profession, business By writing Income, Present Address, Permanent Address, Language, Religion, Unmarried, Divorced, Widow etc., Height, Weight, Color of Face etc. Father's mobile number etc. Send it in email along with photo and Aadhar card.In 2 to 3 days the name of the bride or groom, father's name, father's contact number etc. will be published in the list. After the name is published in the list, you will start getting mobile calls for the relationship of bride or groom, start talking and decide the relationship only after proper investigation, otherwise look for another relationship.

अर्थात अपने पुत्र या पुत्री के विवाह के लिए दिये गए लिस्ट मे वर वधू का चुनाव करें, दिये गए वर या वधू के पिता के मोबाइल नंबर पर कॉल करें एवं उनसे संपर्क कर रिश्ता के बात शुरू करें । विवाह तय हो जाने पर या विवाह सम्पन्न हो जाने पर ऑनलाइन फॉर्म भरकर भेजे या ईमेल के द्वारा सूचित करें ताकि लिस्ट से वर या वधू का नाम हटाया जा सके।

That is, for the marriage of your son or daughter, select the bride and groom in the given list, call the given mobile number of the father of the bride or groom and contact them and start talking about the relationship. After the marriage is fixed or after the marriage is completed, fill the online form or send it by email so that the name of the bride or groom can be removed from the list.

ऊपर दिये गए भारतीय छवि या सभ्य वेषभूषा के अनुसार वस्त्र पहनाकर ही वधू का तस्वीर खिचें एवं भेजें, अन्यथा तस्वीर लिस्ट में प्रकाशित नहीं किया जाएगा। जिससे आपको रिश्ते खोजने मे परेशानी हो सकती है।


Capture and send the photograph of the bride wearing the above mentioned Indian image or dress in civilized attire, otherwise the picture will not be published in the list. Due to which you may have trouble finding relationships.

वर-वधू का परिचय नीचे दिये जा रहे है देखे परखें एवं रिश्ते की बात करें

The introduction of the bride and groom is being given below, see and talk about the relationship -




दहेज प्रथा सुधार समिति